[the_ad id='16714']

बिहार के नवादा से 2 अंतरप्रांतीय साइबर ठग गिरफ्तार ,फरारों की तलाश

नवादा-05 अक्टूबर। साइबर अपराधियों की शरणस्थली बनी नवादा में दो अंतर प्रांतीय साइबर ठग गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं फेरारियों की तलाश जारी है.स्थानीय पुलिस के साथ ही दूसरे जिलों और राज्यों की पुलिस नवादा में साइबर अपराधियों की तलाश में पहुंच रही है.इस कड़ी में गुरुवार को पटना जिले की बाढ़ थाने की पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को स्थानीय पुलिस की सहायता से गिरफ्तार की है.

पटना और नवादा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के लखमोहना गांव स्थित एक मकान में की गयी। जिसमें दो साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस की भनक लगते ही अन्य साइबर अपराधी मौके से फरार हो गए .

बताया जाता है कि बाढ़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेमदारगंज थाना क्षेत्र के लखमोहना गांव स्थित एक मकान में साइबर ठगी का काम किया जा रहा है.उसके बाद बाढ़ और अकबरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो साइबर ठग को मौके से गिरफ्तार किया गया है.ये शातिर ठग विभिन्न कंपनियों की डीलरशिप दिलाने ,सस्ती दर पर बैंक ऋण दिलाने का प्रलोभन देकर लोगों से ठगी का काम कर रहे थे.पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर ठग नेमदारगंज थाना क्षेत्र महानदपुर गांव के निवासी मोनू कुमार और लखमोहना गांव के दीपक कुमार बताए जाते है.

गिरफ्तार साइबर ठग पर नवादा,नालंदा सहित बिहार समेत झारखंड के धनबाद और देवघर में कई संगीन मामले दर्ज है.पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से कई आवश्यक कागजात को बरामद किया गया है.फिलहाल पुलिस गिरफ्तार साइबर अपराधियों से गहन पूछताछ में जुट गई है.पूछताछ के बाद कई और खुलासा हो सकता है. वहीं पुलिस फरार साइबर ठग दीपक कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!