नई दिल्ली- 20 जुलाई। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार दोपहर हुई बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहाना हो गया। लगभग एक घंटे तक हुई बारिश के बाद सड़कों पर हुए जल जमाव के कारण राजधानी के कई हिस्सों में यातायात बाधित रहा। बारिश और जलभराव के कारण दिल्ली के जंगपुरा, जखीरा फ्लाईओवर,पहाड़गंज, मिंटो ब्रिज सहित कई जगहों पर भीषण जाम देखने को मिला।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में पहले से ही बारिश के लिए अलर्ट जारी किया था। आईएमडी ने आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार से अगले तीन दिनों तक तेज बारिश के साथ बादल के गरजने और बिजली गिरने की आशंका है।
आईएमडी ने बारिश की संभावना के चलते राजधानी में येलो अलर्ट भी जारी किया है। वहीं नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम दिल्ली जैसा ही सुहाना बने रहने का अनुमान है। दरअसल, इससे पहले मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बूंदाबांदी की संभावना जताई थी, लेकिन मंगलवार सुबह से ही चिलचिलाती धूप निकली और लोग गर्मी से परेशान रहे। लेकिन आज हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।