कोलकाता- 22 मई। उत्तर 24 परगना जिले से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा की सीमा चौकी सोलक पर बीएसएफ ने 1217 ग्राम के छह सोने के बिस्कुट जब्त किये। जब्त सोने के बिस्कुटों की अनुमानित कीमत 71 लाख 95 हजार 814 रुपये है। तस्कर ये सोना बांग्लादेश से भारत में लाने की कोशिश कर रहे थे।
बीएसएफ ने सोमवार को बताया है कि सोलक के जवानों को खबर मिली कि उनके इलाके से सोना पार होने वाला है। कुछ देर बाद जवानों को दो संदिग्ध व्यक्ति, सीमा की तरफ आने वाली सड़क पर बाइक के साथ खड़े हुए दिखाई दिये। जवान तुरंत उनके पास पहुंचे और उनसे पूछताछ व तलाशी की, इतने में ही दोनों व्यक्ति मौका पाकर एक प्लास्टिक बैग को मौके पर ही छोड़कर बाइक से भाग निकले।
जवानों ने प्लास्टिक बैग की तलाशी ली तो उसमें छह सोने के बिस्कुट बरामद हुए। तत्पश्चात, जवानों ने आसपास के इलाके की गहन तलाशी ली लेकिन वहां और कुछ भी नहीं मिला। भागने वाले तस्करों की पहचान अमल हल्दर और अमित गेन के रूप में हुई है। वे जिले के लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले हैं।
भगोड़े तस्करों के खिलाफ थाना बागदाह में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है और जब्त सामान को कस्टम कार्यालय बागदाह को सौंपा गया है।