ढाका- 25 दिसंबर। बांग्लादेश में आम चुनाव की गहमागहमी के बीच उपद्रवियों ने आधी रात बाद एक सरकारी बस को फूंक दिया। बांग्लादेश के अखबार ढाका ट्रिब्यून के अनुसार उपद्रवियों ने सोमवार अहले सुबह नारायणगंज अंतर्गत सिद्धिरगंज के साइनबोर्ड इलाके में अनाबिल परिवहन की एक बस को आग के हवाले कर दिया। अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा मुख्यालय (मीडिया सेल) के गोदाम निरीक्षक अनवारुल इस्लाम ने बताया कि आग बुझा दी गई है।
अखबार के अनुसार बांग्लादेश में आम चुनाव का प्रचार जोर पकड़ रहा है। इस दौरान राजनीतिक दल एक-दूसरे के वाहनों को आग लगाकर क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। सरकार विरोधी आंदोलन के हिस्से के रूप में की गई हड़ताल और नाकाबंदी सहित 58 दिनों के राजनीतिक कार्यक्रमों के दौरान बांग्लादेश में लगभग 289 स्थानों पर आग लगाई गई। इस दौरान 285 वाहनों को निशाना बनाया गया। इनमें 180 बसें और 45 ट्रक शामिल हैं।