ढाका- 03 सितंबर। बांग्लादेश के नौसेना प्रमुख एम नजमुल हसन को एडमिरल के पद पर पदोन्नत किया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से यह जानकारी दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को उनके आधिकारिक निवास गणभवन में प्रधानमंत्री शेख हसीना की उपस्थिति में नौसेना प्रमुख को यह रैंक प्रदान किया गया। कार्यवाहक सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल अताउल हकीम सरवर हसन और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल शेख अब्दुल हन्नान ने उन्हें नए रैंक बैज से अलंकृत किया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री के सुरक्षा मामलों के सलाहकार मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) तारिक अहमद सिद्दीकी, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव एम तोफज्जेल हुसैन मिया, सशस्त्र बल प्रभाग के प्रधान कर्मचारी अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल वेकर-उज-जमान और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ सचिव गोलम मोहम्मद हशीबुल आलम भी उपस्थित रहे।