फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी बांके बिहारी के दर्शन के लिए मथुरा पहुंची। इसकी जानकारी खुद शिल्पा शेट्टी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी है। इसके साथ ही शिल्पा ने मथुरा की सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी को टैग करते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया है। शिल्पा शेट्टी ने मंदिर में दर्शन के दौरान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा-‘ हमारी संस्कृति और विरासतें ही हैं जो हमें दुनिया में सबसे अलग बनाती हैं। मथुरा में बांके बिहारी मंदिर और प्रेम मंदिर के दर्शन किए। मेरा सपना पूरा हुआ। हेमा मालिनी जी मेरे इस सपने को पूरा करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।’
वीडियो में शिल्पा शेट्टी सिक्योरिटी के बीच मंदिर के अंदर जाती हुईं दिखाई दे रही हैं। मंदिर के अंदर जाकर वह पूरे भक्ति भाव से दर्शन करते और राधे -राधे के जयकारे लगा रही हैं। वहीं मंदिर के बाहर शिल्पा के पीछे भक्तों का हुजूम भी नजर आ रहा है जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब है। सोशल मीडिया पर शिल्पा का यह वीडियो वायरल हो रहा है।
वर्कफ़्रंट की बात करें तो जल्द ही शिल्पा शेट्टी रोहित शेट्टी की कॉप सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आएंगी।’ इंडियन पुलिस फाॅर्स’ में शिल्पा शेट्टी के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी लीड रोल में हैं।