गुवाहाटी- 14 मई। एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल को देवबंद यूनिवर्सिटी द्वारा दी गई मौलाना की उपाधि को हटाने के लिए पत्र लिखेगी असम जातीय परिषद। गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए असम जातीय परिषद के उपाध्यक्ष दुलू अहमद ने आरोप लगाया कि बदरुद्दीन अजमल के कथित कुकृत्यों की वजह से मुस्लिम समाज बदनाम हो रहा है। इसलिए बदरुद्दीन को दी गई मौलाना की उपाधि वापस ले ली जाए।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव आयोग से भी पत्र लिखेगी कि बदरुद्दीन अजमल की पार्टी का नाम ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक फ्रंट होना गलत है, क्योंकि यह राष्ट्रीय पार्टी नहीं है। इसकी पहुंच असम के महज कुछ मुस्लिम मतदाताओं तक है।
दुलू अहमद ने आरोप लगाया कि अजमल मुस्लिम समाज के एक वर्ग को गुमराह करके अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं।
