बढ़ती महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस ने पीएम का फुंका पूतला, कहा- पीएम को चुड़िया भेजने वाली खामोश क्यों?

मधुबनी- 11 मार्च। गैस सिलेंडर,पेट्रोल डीजल,खाद्य पदार्थ एवं अन्य सामग्री के बढ़ते कीमत के खिलाफ शनिवार को युवा कांग्रेस के द्वारा थाना मोड़ पर काग्रेस कार्यकताओं ने युवा जिलाध्यक्ष शाहिद हुसैन के नेतृत्व में प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया। जिला अध्यक्ष शाहिद हुसैन ने कहा कि जब केन्द्र में युपीए सरकार थी, उस समय महज 419 रूपये गैस सिलेंडर के कीमत के लेकर वर्तामान पीएम नरेन्द्र मोदी एवं मंत्री स्मृति ईरानी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चुड़िया भेजने की बात करती थी। तथा नरेंद्र मोदी बालते थे कि प्रधानमंत्री महंगाई पर बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। जबकि उस समय गैस सिलेंडर पर सब्सिडी भी मिलती थी। परंतू आत बतौर पीएम नरेंद्र मोदी बढ़ती महंगाई पर खामोषी एखतेयार कर लिया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मो. अमानुल्लाह खान ने कहा कि आज देश के लोग दुनिया के सबसे महंगे सिलेंडर खरीदने के लिए मजबूर हैं। लोगों के थाली से आज दाल-सब्जी गायब होते जा रहे हैं। डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते रहने से किसान त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। वहीं देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में धार्मिक उन्माद पैदा कर लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है। आज छात्र नौजवान को रोजगार की घोर कमी हो गई है। उन्होंने ने आमजनों को आवाहण कर कहा कि बेतहाशा मुल्य वृद्धि के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करें, ताकि बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाया जा सके।

मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय कृष्ण झा, युवा कांग्रेस के जिला संयोजक अंकित झा, जेएन काँलेज के छात्र संघ उपाध्यक्ष व एनएसयूआई के जिला कार्यकारी अध्यक्ष आलोक झा, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष तौसीफ इकबाल उर्फ फैजी आर्यन,युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मोहन कुमार, प्रिंस कुमार, कुंदन,राजन झा छोटू, नेमतुल्लाह, अफजल,सब्बन आदि मौजुद थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!