मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फुकरे-3’ ने 28 सितंबर को रिलीज़ होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया, लेकिन छठे दिन सिर्फ 4.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने पहले दिन 8.50 करोड़ की कमाई की और कमाई के मामले में नाना पाटेकर स्टारर ‘द वैक्सीन वॉर’ को भी पछाड़ दिया। अब फिल्म के छठे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आने पर गिरावट दर्ज की गई है।
सैकनिलक की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फुकरे-3’ ने रिलीज के पहले दिन 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने दूसरे दिन 7.71 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म ने 11.30 करोड़ का बिजनेस किया। अब फिल्म के छठे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं। फिल्म ने छठे दिन सिर्फ 4.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके बाद इस फिल्म की कुल कमाई 59.52 करोड़ रुपये हो गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म इस हफ्ते 80 करोड़ की कमाई कर सकती है।
‘फुकरे-3’ में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म फिल्म ‘फुकरे’ का सीक्वल है। इसका पहला एपिसोड 2013 में रिलीज हुआ था। इसके बाद 2017 में फिल्म का सीक्वल ‘फुकरे-2’ रिलीज हुआ। फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है।