भुवनेश्वर- 11 अक्टूबर। जॉनसन के एकमात्र गोल की बदौलत ब्राजील ने मंगलवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 2022 फीफा अंडर -17 विश्व कप के शुरुआती मैच में मोरक्को को 1-0 से हरा दिया।
मोरक्को ने मैच में शानदार शुरुआत की। मैच के शुरुआती मिनट में ही मोरक्को की इमान एल हन्नाची ने गोल करने का बेहतरीन प्रयास किया, लेकिन ब्राजील की गोलकीपर लीलेन ने बेहतरीन बचाव कर यह प्रयास असफल कर दिया। मैच के पांचवें मिनट में जॉनसन ने गोल कर ब्राज़ील को 1-0 से आगे कर दिया।
ब्राजील ने मैच में आक्रमण करना जारी रखा, जॉनसन दो बार पहले हाफ इंजरी टाइम और उसके बाद 52वें मिनट में गोल करने के करीब पहुंची, लेकिन मोरक्को के डिफेंस ने उनको सफल नहीं होने दिया और अंत में ब्राज़ील ने 1-0 से जीत दर्ज की। इस जीत से ब्राजील ने तीन अंक हासिल किए। ब्राज़ील की टीम अपने अगले मैच में इसी स्टेडियम में मेजबान भारत से भिड़ेगी।
