नई दिल्ली- 23 मई। हिन्दी फिल्म ‘तेरे नाम’ में राधे के करेक्टर से प्रभावित होकर एक बदमाश सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो डाल रहा था। पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिये संज्ञान लेकर आरोपित की तलाश शुरू की और सोमवार को दक्षिण जिला की नारकोटिक्स स्क्वायड टीम ने उसे नेब सराय इलाके से दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपित की पहचान संगम विहार निवासी शहजाद (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक तमंचा, एक कारतूस और एक बाइक बरामद की है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपित के खिलाफ लूटपाट के दो और झपटमारी और शराब तस्करी के एक-एक मामले दर्ज हैं।
दक्षिण जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने मंगलवार को बताया कि उनकी टीम को सूचना मिल रही थी कि एक लड़का सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपने वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहा है। सूचना मिलने के बाद नारकोटिक्स स्क्वायड टीम ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपित खत्ता बंद रोड, नेब सराय इलाके में आने वाला है। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने सोमवार देर रात को आरोपित को गिरफ्तार किया। उसके पास से हथियार, कारतूस व एक बाइक बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह मूलरूप से गांव वैट, पीएस सिम्भावली, हापुड़, यूपी का रहने वाला है। काफी समय पहले वह दिल्ली काम के लिए आया था। लेकिन बाद में वह अपराध की दुनिया में उतर गया। वह सलमान खान के राधे वाले किरदार से काफी प्रभावित था। इसलिए उसका हूलिया बनाकर रखता था।
