अररिया – 07 जनवरी। फारबिसगंज के अमौना पंचायत के मीरगंज वार्ड संख्या-06 में मजदूरों के संवेदक 52 वर्षीय मो.जहांगीर से तीन लोगों ने हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और सर पर क्रिकेट बल्ले से मारकर सर फोड़ दिया। साथ ही फारबिसगंज की ओर अपनी स्कूटी से आ रहे मजदूरों के संवेदक की स्कूटी को भी तोड़फोड़ कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया।घायल अवस्था में संवेदक को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है,जहां चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम इलाज की।घायल संवेदक से बदमाशों ने मजदूरों को दिया जाने वाला पांच लाख नेपाली रुपये और 60 हजार भारतीय रुपये भी छीन लिए।मारपीट और लूटपाट का आरोप मीरगंज मुखिया टोला के मो.सहीम पिता-मो.सकील,मो.सकील पिता-मो.जावेद और राजा पिता-मो.सकील पर लगाया गया है।
फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में घायल मो.जहांगीर ने बताया कि वह घर से रुपैये लेकर मजूदरों के पैमेंट के साथ ही बेटी की दवा लेने के लिए फारबिसगंज की ओर जा रहा था कि इसी क्रम में मीरगंज गांव में अंतिम में अपने दरवाजे पर खड़े आरोपियों ने पकड़ कर हथियार का भय दिखाते हुए गोली मार देने की धमकी देने लगा और फिर सर पर क्रिकेट के बैट में मारकर सर फोड़ दिया।उनके पास मौंजूद पैसों को भी आरोपियों ने छीन लिया। आरोपियों में उनकी स्कूटी को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।बाद में परिजनों को जब जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था मे जहांगीर को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।