कोडरमा- 04 जनवरी। जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबादहा जंगल के समीप अज्ञात अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी से चार लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना बुधवार देर शाम की है, पर प्राथमिकी गुरुवार को दर्ज की गयी।
इस संबध में कुर्बान अंसारी ने डोमचांच थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। आवेदन में कहा गया कि बुधवार शाम करीब 6ः25 बजे सपही क्षेत्र के विभिन्न जगहों से कलेक्शन कर आ रहे थे। जैसे ही हमलोग अम्बादाह मोड़ के समीप पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद आधा दर्जन लोग हमलोगों को रुकवाया और डंडा और चाकू का भय दिखाकर 3 लाख 93 हजार 700 रुपये लूट ले गए। घटना को लेकर डोमचांच पुलिस जांच में जुट गई है।
