काठमांडू- 10 मई। फर्जी भूटानी शरणार्थी मामले में बुधवार सुबह नेपाल के पूर्व गृह मंत्री बालकृष्ण खंड को पुलिस ने काठमांडू स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है।
काठमांडू पुलिस ने बताया कि फर्जी शरणार्थी मामले में शामिल होने के आरोपों के बाद खांड की गिरफ्तारी के लिए उन पर दबाव था। खांड को पूछताछ बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
खांड नेपाली कांग्रेस के केंद्रीय सदस्य हैं। वह पार्टी अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के करीबी हैं। प्रचंड के नेतृत्व वाली सरकार फर्जी शरणार्थी मामलों में गहन जांच करवा रही है। पूर्व उपप्रधानमंत्री टोप बहादुर रायमाझी पुलिस की वांछित सूची में है। उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले में तत्कालीन गृह सचिव टेकनारायण पांडेय को भी गिरफ्तार किया गया है। फर्जी शरणार्थियों को अमेरिका भेजने की कोशिश करने वाले एक गिरोह में शामिल होने के आरोप में अब तक एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
