कूचबिहार- 24 अप्रैल। जिले के माथाभांगा-1 ब्लॉक के नयरहाट ग्राम पंचायत के खगरीबाड़ी की सुतुंगा नदी के किनारे से रविवार को प्रेमी युगल का फंदे से लटकता शव बरामद होने के इलाके में हड़कंप मच गया। प्रेमी जोड़ों का नाम आलोक बर्मन और राखी बर्मन है। दोनों स्थानीय निवासी थे। इधर, घटना की खबर मिलते ही माथाभांगा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए माथाभांगा महकमा अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। प्राथमिक रूप में यह आत्महत्या का मामला है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का स्पष्ट होगा।
स्थानीय निवासी सुशील बर्मन ने कहा कि दोनों के बीच कुछ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन परिवार के लोग नहीं मान रहे थे। शायद इस वजह से दोनों ने यह रास्ता चुना है। इधर, घटना के बाद से इलाके में मातम छाया हुआ है।