पटना- 09 अक्टूबर। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर हमला करते हुए आज यहां कहा कि प्रशांत किशोर अभी भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। वे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग धंधा करते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीके के बारे में जो भी कहा है वह बिल्कुल सच है। ये बात भी पूरी तरह सच है कि प्रशांत किशोर सीएम नीतीश के पास प्रस्ताव लेकर पहुंचे थे कि जदयू का कांग्रेस में विलय करा दीजिए।
ललन सिंह ने कहा कि जिस वक्त प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास जदयू का कांग्रेस में विलय कराने का प्रस्ताव लेकर पहुंचे थे उस वक्त वे भी वहीं मौजूद थे। नीतीश कुमार ने साफ तौर पर मना कर दिया था कि इस तरह की बात मत करिये। अगर आपको जदयू में शामिल होकर काम करना है तो पार्टी के अनुशासन का पालन कर आप कर सकते हैं।