मधुबनी- 14 जून। नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक हासिल कर आस्था ने परचम लहराया है। आस्था ने 720 में 659 अंक हासिल कर देश स्तर पर 4926 रैंक लायी है। शहर के बाबू साहब ड्योढ़ी निवासी डीएमसीएच दरभंगा में एसिस्टेंट प्रोफेसर प्रख्यात सर्जन डा. प्रमोद कुमार एवं संजू कुमारी की पुत्री आस्था कुमारी पहले प्रयास में 99.75 परसेंटाइल के साथ उत्तीर्णता हासिल की है।
मंगलवार शाम परिणाम आते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। बुधवार को उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। आस्था एमबीबीएस कोर्स के बाद रेडियोलॉजी से पीजी करना चाहती है। वह शुरू से ही मेधावी रही है। मैट्रिक में 92 प्रतिशत जबकि इंटर में 94 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण हुई थी।