मधुबनी-03 जुलाई। पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी का जीभ काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपया इनाम मामले में एससी-एसटी थाना मधुबनी में प्राथमिकी दर्ज हुआ था। जिस मामले में फरार चल रहे नामजमद अभियुक्त राजनगर थाना क्षेत्र के कैथाही गांव निवासी गजेंद्र झा पिता राजकुमार झा के घर पर विधिवत इश्तेहार चिपकाया गया है। मालुम हो कि वादी संतोष कुमार मांझी के द्वारा एक आवेदन दाखिल कर निवेदन किए थे कि हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को अपमानित एवं गाली देते हुए दलित नेता के उत्पीड़न की भावना को ठेस पहुंचाने के साथ आरोपी द्वारा गाली गलौज करते हुए अपशब्दों का प्रयोग कर उनके द्वारा कहा गया था कि जो जीतन राम मांझी का जीभ काटकर लाएगा, उसको 11 लाख का इनाम दिया जाएगा, जो कि जनता को उकसा कर जातीय हिंसा एवं दंगा करवाने वाली बात है। इससे दलितों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। तथा यह अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला और मानसिक प्रताड़ना है।
वादी द्वारा दिए गए आवेदन पर एससी-एसटी थाना में प्राथमिकी सख्या-53/21 दर्ज हुआ था। जिसमें धारा-500,501,504,506 भा0द0वि0 एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। दर्ज प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त गजेंद्र झा अभी तक फरार चल रहे हैं। इनके विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर एससी-एसटी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने पुलिस बल के साथ अभियुक्त के घर पर इश्तिहार चिपकाने की कार्रवाई डुगडुगी बजाकर किया। चिपकाए गए इश्तिहार में कहा गया है कि न्यायालय या पुलिस के समक्ष अभियुक्त आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो जल्द ही उनके घर की कुर्क कर ली जाएगी।