मधुबनी- 17 नवंबर। स्थानीय एक होटल में सर्व दलीय बैठक अधिवक्ता विजय नाथ मिश्रा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि समाजवादी चिन्तक पुर्व राज्य पाल स्व: धनिक लाल मंडल जी के सम्मान मे 26 नवम्बर को बीएड कॉलेज मधुबनी के सभागार में सर्व दलिय श्रध्दांजलि सभा आयोजित किया जाएगा। बैठक का संचालन जेपी सेनानी हनुमान प्रसाद राउत ने किया। बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता राजकुमार यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शितलांबर झा,सीपीआई जिला सचिव मिथिलेश झा,सीपीएम के मनोज कुमार, जदयू के बेचनु मंडल,माले के ध्रुव करण कर्ण, विधायक भरत भुषण मंडल,पुर्व विधायक सीताराम यादव, सुजीत कुमार, सुधीर यादव,अरुण चौधरी, संजय पासवान,इन्द्र भुषण यादव सहित प्रमुख राजनीतिक एवं समाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
