मधुबनी- 22 मार्च। पर्व मंत्री सह विधायक समीर कुमार महासेठ के आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने षिरकत किया। मौके पर विधायक समीर महासेठ ने कहा कि हर वर्ष मैं अपने आवास पर रमजान के महिने में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन करते हैं। इसी क्रममें इस बार भी दावत-ए-इफ्तार किए हैं। उन्होने कहा कि जिस तरह मेरा लगाव अल्पसंख्यक समुदाय है, वह हमेषा इसी तरह बना रहेगा। इस अवसर पर पुर्व मंत्री सह विधायक ललित यादव,पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष वारिस अंसारी,पुर्व प्रमुख समसुल हक, अहमद हुसैन,मास्टर कमर हुसैन,प्रो. इस्तेयाक अहमद,पत्रकार आकिल हुसैल,फिरोज आलम, राजेश कुमार,अमीत महासेठ, अजयधारी सिंह,मो. रोमी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
