पटना- 14 जनवरी। बिहार सरकार के द्वारा राज्य भर के विधालयों में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति को पूर्व केन्द्रीय राज्य गृह मंत्री मंत्री डाॅ. शकील अहमद ने सराहनीय कदम बताया है। उन्होने इस के लिए मुख्यमंत्री नीतीष कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अपने सोशल मीडिया के X हैंडल से बधाई दी है। उन्होने कहा है कि मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का यह बहुत ही स्वागत योग्य कदम है। डाॅ. शकील ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के स्वागत योग्य कदम से हमारे बच्चों की बुनियादी सह स्कुली शिक्षा मजबुत होगी। तथा बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। इस महत्वपूर्ण काम के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बधाई देते हैं।