पूरे देश में उत्तर प्रदेश दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ अग्रसर: नंद गोपाल ‘नंदी’

वाराणसी- 04 फरवरी। यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के तहत शनिवार को वाराणसी मंडल के निवेशकों का सम्मेलन आयुक्त सभागार में हुआ। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल ‘नंदी’ ने कहा कि प्रदेश का माहौल निवेश के लिए पूरी तरह अनुकूल है। पूरे देश में उत्तर प्रदेश दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ अग्रसर है ।

उन्होंने निवेशकों से कहा कि प्रदेश में दिल खोलकर निवेश करें। तथा प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनायें। नंद गोपाल ‘नंदी’ ने निवेशकों का सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तरफ से अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि चंदौली जैसे जिले में 11000 करोड़ का निवेश एमओयू होना बहुत सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि पहले इनवेस्टर समिट एक इवेंट बनकर रह जाता था। पर वर्तमान में प्रदेश के 75 जिलों में समिट आयोजित करके एमओयू किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश में बेहतर कनेक्टविटी का जिक्र कर कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 9 एयरपोर्ट संचालित हैं। एशिया का सबसे बड़ा जेवर एयरपोर्ट भी उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बन रहा है।

सम्मेलन में प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने कहा कि प्रदेश में बदले माहौल का नतीजा है कि एक दिन में मुंबई में 7 लाख करोड़ के निवेश हस्ताक्षरित हुए। उन्होंने कहा कि भारत पर राज करने वाले ब्रिटेन को हमने पीछे छोड़ते हुए पांचवी अर्थव्यवस्था बनने का गौरव हासिल किया । ये प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों का नतीजा है। उन्होंने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि दुनिया के समस्त उद्योग बंधुओं का कुम्भ बनेगा उत्तर प्रदेश।

कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सम्मेलन में निवेशकों को आर्थिक सिपाही बताया। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि भारत तमाम सम्भावनाएं समेटे हुए है। उन्होंने कोरोना काल में भारत के प्रयासों को भी गिनाया तथा निवेशकों को दिल खोलकर वाराणसी क्षेत्र में निवेश को आमंत्रित किया।

जिलाधिकारी जौनपुर मनीष कुमार वर्मा ने भी जिले में निवेश को आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि जिले में हुए निवेश सम्मेलन में 104 एमओयू हुए हैं तथा लगभग आठ हजार करोड़ निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। जिले की रोड, रेलवे तथा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी भी सभी जिलों से अच्छी है। आप निवेशकों को जमीन की उपलब्धता सुनिश्चत करने में भी प्रशासन मदद करने को तत्पर है।

इसके पहले यूपीसीडा के एडिशनल सीईओ प्रेम प्रकाश मीना ने ‘उत्तर प्रदेश: लैंड ऑफ अपॉर्चुनिटी’ पर एक प्रजेंटेशन दिया। सम्मेलन में बताया गया कि 15 उत्पाद जिसमें उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है । इसके पहले अतिथियों का स्वागत आईआईए के अध्यक्ष आर के चौधरी और अध्यक्षता उद्योग वाराणसी मंडल के संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह ने की। कार्यक्रम में महापौर मृदुला जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम, वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल, भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!