भरतपुर 28 जुलाई (मोनू सिंह होडलिया ) गांव हेलक(भरतपुर) में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से गुर्जर समाज के एक परिवार को हुआ बहुत बड़ा नुकसान जिसमें ढह गया पूरा मकान एवं एक घोड़े एवं गाय की चली गई जान और साथ ही एक ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
इस संकट की घड़ी में जिला अध्यक्ष सुमित सहगल जी के नेतृत्व में आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा की पूरी टीम पहुंची एवं वहां पहुंचकर तहसीलदार एवं गांव के सरपंच को फोन करके मौका ए वारदात पर बुलाया एवं घटना की जानकारी एसडीएम को दी एवं उचित मुआवजे की मांग की. जिसमें जिला महासचिव गुरुचरण सिंह लवली. जिला उपाध्यक्ष अनिल तिरोलिया . पंकज कुमार शहर अध्यक्ष भरतपुर. आदि लोग मौजूद रहे