मधुबनी- 29 जनवरी। जिला मुख्यालय स्थित जलसा होटल के सभाहाॅल में इंडियन फेडरेशन आॅफ वर्किंग जर्नलिस्ट के तत्वधान में एक शोकसभा का आयोजन जिलाध्यक्ष हेमन्त कुमार सिंह में आयोजित हुई। जिसमें एक हिन्दी दैनिक अखबार के जयनगर के पत्रकार 45 वर्षीय सुनील कुमार को श्रद्धांजलि दी गई। तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मीनट का मौन रखते हुए उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया गया।

शोकसभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने स्वः सुनील कुमार के जिन्दगी पर प्रकाश डाला। शोकसभा में पत्रकार संघ के सचिव आकिल हुसैन,रमन कुमार,राम शरण साह,हनुमान प्रसाद मोर,शाहिद कामरान, मो.अली,कल्याण झा,फिरोज आलम,राहुल कुमार, श्रीमती सरोज झा,अशोक पासवान,घनष्याम कुमार,मो.नदीम सहित कई पत्रकार शामिल थे।

