[the_ad id='16714']

पटना:- SBI में रक्त शिविर का आयोजन

पटना- 16 जुलाई। भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ, पटना मंडल के द्वारा एस.बी.आई. के स्थानीय प्रधान कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन प्रथमा ब्लड सेंटर के सहयोग से किया गया। शिविर का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ, पटना मंडल के पूर्व अध्यक्ष डा०के.सी. मिश्र एवं पूर्व महासचिव एच. एस. राठौर की 22 वीं पुण्यतिथि पर किया गया। शिविर का प्रारम्भ डा० के. सी. मिश्र एवं एच. एस. राठौर के श्रद्धांजलि के साथ हुआ।

इस शिविर का उद्घाटन एस.बी.आई. पटना मंडल के महाप्रबंधक, श्री मृगांक जैन, मनोज कुमार गुप्ता, सत्यव्रत मोहापात्रा, अजित कुमार मिश्रा, पूर्व महासचिव एवं शुभेन्दु नारायण दास, मंडल विकास अधिकारी के द्वारा किया गया। महाप्रबंधक ने भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ,पटना मंडल के अपने सदस्यों एवं आम लोगों के कल्याणार्थ किये गए अनवरत प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा की रक्तदान महादान है। तथा इस तरह के शिविरों का आयोजन न केवल समाज अपितु पूरी मानवता के लिए एक मिसाल का काम करते हैं। उन्होंने अधिकारी संघ को भविष्य करते हैं। उन्ह में भी ऐसे कार्यों के लिए शुभेक्षा दी। शिविर में उपस्थित डाक्टरों ने रक्तदान से होने वाले लाभों के बारे में वहाँ उपस्थित लोगो को बताया एवं इससे सम्बंधित भ्रांतियां भी दूर की।

मौके पर अधिकारी संघ के अध्यक्ष श्री कमलाकर सिंह एवं महासचिव अमरेश विक्रमादित्य ने कहा की भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ, पटना मंडल विगत 22 वर्षो से इस शिविर का आयोजन कर रहा हैं और यह अधिकारी संघ द्वारा किये जा रहे कई कल्याणकारी कार्यों में से एक है । शिविर में उपाध्यक्ष श्री अरिजीत बोस, उपमहासचिव शिवाधार लाल एवं अनिल कुमार यादव, वित्त सचिव निकेश नंदन श्री संजीत सुमन, प्रशांत मिश्रा, लक्ष्मी नारायण पासवान आदि भी उपस्थित रहें । इस शिविर में मुकेश हिसारिया,समाजसेवी एवं संचालक,माँ ब्लड बँक भी उपस्थित रहे।

अधिकारी संघ द्वारा यह जानकारी दी गई कि इस अवसर पर बिहार-झारखण्ड के सभी आँचलिक समितियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे पटना आँचल के आंचलिक अध्यक्ष श्री विजय कुमार भारती, आँचलिक सचिव श्री रजनीश श्रीवास्तव एवं अन्य सदस्य इस शिविर में भाग लिये, तथा कुल 500 यूनिट रक्त विभिन्न रक्त कोषों को मुहैया कराया गया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!