पटना- 07 जनवरी। राजधानी पटना में ठंड को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने 14 जनवरी तक पटना जिला के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है।पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देश 8 जनवरी से प्रभावी होगा।बताते चलें कि इससे पहले पटना जिला प्रशासन की ओर से ठंड को लेकर 7 जनवरी तक स्कूल बंद करने का निर्देश दिया था।
बताते चलें कि बिहार में ठंड का कहर लगातार जारी है। राज्य के कई हिस्सों में कोल्ड डे और Severe Cold day जैसी स्थिति बनी हुई है।
मौसम विभाग की माने तो रविवार को भी कुछ ऐसा ही हाल रहेगा। ठंड के बढ़ने से पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग की माने तो फिलहाल ठंड से राहत के आसार नहीं दिखाई दे रही है।यही कारण है शनिवार को सड़कों पर इमरजेंसी की स्थिति बनी रही।
अधिकांश लोग ठंड के कारण अपने घरों में ही दुबके हुए हैं।कड़ाके की ठंड में खासतौर से बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसको देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने शनिवार को 14 जनवरी तक पटना जिला के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है।
