पटना- 03 जनवरी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को दोपहर पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय की ओर बढ़ा लेकिन पटना के ट्रैफिक व्यवस्था का दंश जेपी नड्डा को भी झेलना पड़ा। जेपी नड्डा का काफिला लगभग 20 मिनट तक पटना एयरपोर्ट के बाहर ही खड़ी रही।
जेपी नड्डा के काफिला के पटना ट्रैफिक में फंसने पर भाजपा नेताओ में आक्रोश है।भाजपा के नेताओं ने आरोप सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इतने दिनों से राज्य सरकार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार आने की जानकारी थी लेकिन ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किये। यह सब राज्य सरकार ने जानबूझकर किया है। प्रशासन को पता था कि इस दौरान यहां भीड़ होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होगी।