पटना पहुंचे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, ट्रैफिक में फंसी रही गाड़ी

पटना- 03 जनवरी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को दोपहर पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय की ओर बढ़ा लेकिन पटना के ट्रैफिक व्यवस्था का दंश जेपी नड्डा को भी झेलना पड़ा। जेपी नड्डा का काफिला लगभग 20 मिनट तक पटना एयरपोर्ट के बाहर ही खड़ी रही।

जेपी नड्डा के काफिला के पटना ट्रैफिक में फंसने पर भाजपा नेताओ में आक्रोश है।भाजपा के नेताओं ने आरोप सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इतने दिनों से राज्य सरकार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार आने की जानकारी थी लेकिन ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किये। यह सब राज्य सरकार ने जानबूझकर किया है। प्रशासन को पता था कि इस दौरान यहां भीड़ होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होगी।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHUBANI:- ईजरा में कांग्रेस के उत्तर बिहार प्रभारी सुशील पासी का भव्य स्वागत, मौके पर बोले पासी, कहा- गरीबों का नाम मतदाता सूची से काटने के लिए चलाया जा रहा मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, चुनाव आयोग अभियान पर रोक नही लगाती है,तो इंडिया गठबंधन सड़क पर उतरेगा

BIHAR:- सीतामढ़ी स्थित ऐतिहासिक पुनौरा धाम में माता जानकी मंदिर के निर्माण के लिए 882 करोड़ 87 लाख जारी, 3 चरणों में होगा निर्माण,त्रिस्तरीय पंचायती राज जन प्रतिनिधि मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के जरिए इलाज करवा सकेंगे,कैबिनेट ने 24 एजेंडों पर लगाई मुहर

Rashifal

error: Content is protected !!