पटना- 26 सितम्बर। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ मोहल्ले में सोमवार को दोपहर आंधी-बारिश से पेड़ के एक ऑटो पर गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक सड़क पर चल रही एक ऑटो पर अचानक ही जर्जर तार का एक पेड़ गिर गया। जिससे ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में कई अन्य लोग घायल भी हो गए। घटना के कारण देर तक यहा जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया जहां सभी का इलाज कराया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार लोग किसी मरीज का इलाज कराने के लिए पटना आए हुए थे। जहां से वो इलाज कराने के बाद वापस घर लौट रहे थे।इसी दौरान फुलवारी शरीफ से अनिसाबाद जाने के क्रम में महावीर कैंसर संस्थान के यह घटना हुई।