चंडीगढ़- 02 सितंबर। पंजाब पुलिस की टीम ने गुरदासपुर में तीन तस्करों को पकड़कर उनके पास से 15 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। जिसकी कीमत करीब 105 करोड़ रुपये आंकी गई है। तस्करों ने यह हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाई थी।
पुलिस के अनुसार गुरदासपुर के अंतर्गत आते डेरा बाबा नानक के समीप गांव हरूवाल में सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर इंद्रदीप सिंह की अगुवाई में टीम को कार्रवाई के लिए भेजा गया। इस दौरान टीम ने गांव से ही तीन तस्कर काबू किए गए। जिनकी पहचान भूपिंदर सिंह भिंदा, नरिंदर सिंह और रणजोध सिंह निवासी हरूवाल के तौर पर हुई है। आरोपितों के कब्जे से 15 किलो हेरोइन बरामद की गई है। पकड़े गए तस्करों ने ही जानकारी दी कि यह खेप उन्होंने पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से मंगवाई है। पुलिस ने तस्करों से पूछताछ शुरू कर दी है।