कराची- 10 अक्टूबर। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पांच महीने के अंतराल में दो बार पाकिस्तान का दौरा करेगी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उक्त जानकारी दी। नतीजतन, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद हाल के दिनों में पाकिस्तान का दौरा करने वाली तीसरी हाई-प्रोफाइल टीम बन जाएगी।
दौरे के पहले चरण में दोनों टीमें दो टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलेंगी। दो टेस्ट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं जबकि एकदिवसीय मैच सुपर लीग के अंतर्गत आएंगे। पहला टेस्ट 27 दिसंबर को कराची में शुरू होगा और दूसरा 4 जनवरी से मुल्तान में होगा। ये दो टेस्ट मई 2002 के बाद पाकिस्तान में न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट होगा।
इसके बाद 11, 13 और 15 जनवरी को होने वाले तीन वनडे के लिए दोनों टीमें फिर कराची लौटेंगी। पाकिस्तान में इसके बाद 9 फरवरी से 19 मार्च तक पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) खेली जाएगी।
इसके बाद न्यूजीलैंड दूसरे चरण के लिए अप्रैल में वापसी करेगा। जहां, दोनों टीमों के बीच पांच टी-20 और पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। टी-20 श्रृंखला के मैच 13, 15, 16, 19 और 23 अप्रैल को खेले जाएंगे।
पांच टी-20 मैचों के बाद 5 एकदिवसीय मैच भी खेले जाएंगे। लाहौर 26 और 28 अप्रैल को दो एकदिवसीय मैचों की मेजबानी करेगा, इसके बाद रावलपिंडी में 1 मई, 4 और 7 मई को अंतिम तीन एकदिनी खेले जाएंगे।