काठमांडू- 06 जून। नेपाल में अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक सम्मेलन शुरू हो गया है। मंगलवार को सुदूर पश्चिम प्रांत के खप्तड़ नेशनल पार्क में आयोजित विशेष कार्यक्रम में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। प्रचंड ने खप्तड़ क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक केंद्र बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि खप्तड़ के धार्मिक एवं प्राकृतिक सौन्दर्य केन्द्र बनाने के लिए उपयुक्त है।
योग गुरु रामदेव भी धार्मिक स्थल खप्तड़ में तीन दिवसीय सम्मेलन के लिए खप्तड़ में हैं। उद्घाटन समारोह में बाबा रामदेव के अलावा आचार्य बालकृष्ण, नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल, उप प्रधानमंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ, विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद भी शामिल हुए।
