काठमांडू- 11 मार्च। नेपाल में प्रधानमंत्री और सीपीएन (एमसी) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड ने समाजवादी मोर्चा बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने समाजवादी विचारधारा की पार्टियों को एक साथ लाकर मोर्चा बनाने की तैयारी कर ली है। इस तरह प्रधानमंत्री प्रचण्ड फिर से अपनी शक्ति का विस्तार करने के लिए सक्रिय हो गए हैं।
प्रचंड ने शनिवार को मधेश प्रांत में कार्यरत सीपीएन (एमसी) के केंद्रीय सदस्यों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘कल हम पत्रकार वार्ता के जरिए संयुक्त अपील करेंगे। कुछ दिनों में समाजवादी मोर्चा बन जाएगा।’
हाल ही में, प्रचंड ने दस वर्षों तक सशस्त्र विद्रोह में भाग लेने वाले माओवादी गुट के घटकों के साथ एकता के लिए विचार-विमर्श बढ़ाया है। वह प्रधानमंत्री के सरकारी आवास बालुवाटार में कई बार उन घटक दलों के नेताओं से चर्चा कर चुके हैं।
माओवादी गुट के सदस्यों के अलावा, प्रचंड ने माधव कुमार नेपाल, जनता समाजवादी पार्टी और अन्य के नेतृत्व में सीपीएन (यूएस) के साथ एक मोर्चा बनाने पर भी चर्चा की। प्रचंड ने कहा कि समाजवादी मोर्चा वामपंथी दलों का मोर्चा है।