काठमांडू- 01 सितम्बर। नेपाल में चीन के नए मानचित्र के विरोध में शुरू प्रदर्शन में वामपंथी भी सड़क पर आ गए हैं।सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस की छात्र शाखा ने काठमांडू स्थित चीनी दूतावास के समक्ष प्रदर्शन किया है। आरोप है चीन ने अपने मानचित्र में नेपाल के कुछ भू-भाग को नहीं दिखाया है।
नेपाल विद्यार्थी संघ के सैकड़ों सदस्यों ने चीनी दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर चीन विरोधी नारा लगाए। साथ ही चीन से माफी मांगने की मांग की। इस मुद्दे पर माओवादी पार्टी के विदेश विभाग प्रमुख राम कार्की ने कहा है कि चीन का यह व्यवहार ठीक नहीं है। ऐसा मानचित्र जारी कर चीन ने असंवेदनशीलता का परिचय दिया है।
प्रमुख विपक्षी पार्टी एमाले के नेता तथा ओली सरकार में विदेश मंत्री रहे प्रदीप ज्ञवाली ने कहा कि नेपाल के नए नक्शे और उस भू-भाग के बारे में नेपाल की संसद से पारित प्रस्ताव को लेकर चीन को आधिकारिक जानकारी दी गई थी। बावजूद इसके चीन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। नेपाल सरकार दखल दे। वह कूटनीतिक स्तर पर प्रयास करे।
