काठमांडू- 24 मई। नेपाल में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट मिला है। कई मरीजों की जांच के बाद वायरस के नए वेरिएंट केपी 1 और केपी 2 की पुष्टि हुई है। राष्ट्रीय जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला के प्रमुख डॉ. शेरबहादुर पुन ने बताया कि कोरोना रोगियों के रैंडम सैम्पलिंग की जांच करने 40 प्रतिशत लोगों में केपी 1 और केपी 2 वेरिएंट होने की पुष्टि की गई है। उन्होंने कहा कि नेपाल में पहली बार मिला कोरोना वायरस का नया वेरिएंट कोरोना के ओमिक्रोन का ही सब वेरिएंट है। यह वेरिएंट अभी सिंगापुर, अमेरिका, यूरोप और कई अफ्रीकी देशों में देखने को मिला है।
डॉ. शेरबहादुर पुन ने नेपाल में भी इसके तेजी से फैलने की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि यह कितना खतरनाक है, इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है। डॉ. पुन ने कहा कि हालांकि, यह शरीर में प्राकृतिक रूप से विकसित हो रहा है लेकिन यह कितना आगे बढ़ेगा और किस स्तर तक नुकसान करेगा, इस बात की जांच चल रही है।