नेपाली हाथियों का झुंड वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना में घुसा, परियोजना के हाथी कौलेश्वर से हटाये गये

बगहा- 30 जनवरी। नेपाल स्थित चितवन कुंज के जंगलों से एकबार फिर जंगली हाथियों का झुंड वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के जंगलों में पहुंचकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया है।

इन हाथियों के डर से वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना प्रशासन ने वाल्मीकिनगर कौलेश्वर हाथी शेड में रखा गया चार हाथियों को सुरक्षा को देखते हुए उन्हें हटाकर कोतरहा कौशल विकास केन्द्र में रख दिया गया है। नेपाली जंगली हाथियों की निगरानी के लिए वनकर्मियों की टीम को लगा दी गयी है।वहीं जंगल से सटे रिहायशी इलाका और वनवर्ती गांवों में जंगली हाथियों को आने से रोकने के लिए पटाखा का उपयोग किया जा रहा है।

इस संबंध में वाल्मीकिनगर वनक्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि नेपाल के जंगलों के रास्ते से वाल्मीकिनगर के जंगल में करीब आधा दर्जन जंगली हाथियों का झुंड पहुंचकर कौलेश्वर जंगल में चहलकदमी कर रहे हैं, जिसकी निगरानी के लिए वनकर्मियों की टीम को गठन कर रात दिन पेट्रोलिंग कराई जा रही है।वनक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि वाल्मीकिनगर के कौलेश्वर हाथी शेड में, विभाग के चार हाथियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्हें वहां से हटाकर कोतरहा के कौशल विकास केन्द्र मे रखा गया है तथा हाथियों को झुंड को जंगल से सटे रिहायशी इलाकों में आने से रोकने के लिए वनकर्मियों द्वारा पटाखा फोड़कर नेपाल के जंगल की ओर नेपाली जंगली हाथियों की झुंड़ को वापस भेज दिया गया है।

रेंजर सिंह ने बताया कि लोगो को भी सतर्कता बरतने की अपील लगातार किया जा रहा है और जंगल कि ओर नहीं जाने के लिए भी कही जा रही हैं।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!