मधुबनी- 31 दिसंबर। जिला जदयू अल्पसंख्यक सेल के पूर्व जिलाध्यक्ष अहमद हुसैन ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि जदयू राष्ट्रीय कमिटी के बैठक में सर्वसहमति से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया। उन्होंने नये राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर मजबुत होगी। तथा लोकसभा चुनाव में भी पार्टी का बेहतर प्रदर्षन रहेगा। श्री अहमद ने कहा कि नीतीश कुमार देष के धर्मनिरपेक्ष नेता के साथ-साथ एक ईमानदार लीडर हैं। उन्होंने बिहार के हर जाति एवं धर्म को साथ लेकर राज्य को विकसित बनाने का कार्य किया है। श्री अहमद ने कहा कि नीतीष कुमार ने बिहार में शराबबंदी कानुन लागु एवं दहेज प्रथा को समाप्त कर इतिहास रचने का काम किया था। जिसकी चर्चा देश एवं विदेश स्तर पर हुई। नीतीश कुमार बिहार के ही नहीं, बल्कि देश के नेता के रूप में एक चेहरा है। मेरा मानना है कि इंडिया गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम उम्मीदवार नीतीश कुमार को बनाना चाहिए।