मधुबनी- 08 दिसंबर। शहर सुभाष चोक निवासी 67 वर्षीय शिक्षाविद प्रो. योगन्द्र ठाकुर का दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार को निधन हो गया। बी. एम. कॉलेज रहिका में प्रशिक्षक रह चुके स्वः प्रो. योगन्द्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि शिक्षाविद प्रो. योगन्द्र ठाकुर एक अच्छे व्यक्ति थे। उन्होने कहा कि स्वभाव से मृदुल एवं सबों के हित के बारे में सोचने वाले योगेंद्र ठाकुर समाज के हर वर्ग से अंतिम सांस तक जुड़े रहे हैं। मालुम हो कि समीर कुमार महासेठ के विधान पार्षद कार्यकाल में आप्त सचिव रहे। तथा वे जेपी आन्दोलन में भी हिस्सा लिया था। उनके पर शोक व्यक्त करने वालों में नगर निगम के मेयर अरूण राय,डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान,जेपी सेनानी हनुमान प्रसाद राउत,वार्ड पार्षद रेखा नायक,सूनील नायक,मनोज कुमार पूर्वे,हरि राउत,समाजसेवी मुकेश पंजियार,वार्ड पार्षद सुनीता पूर्वे,वार्ड पार्षद चांदनी पंजियार सहित अन्य शामिल हैं।