नवादा- 28 फरवरी। नवादा सदर अस्पताल में मंगलवार को मरीज की मौत के बाद परिजन ने जमकर हंगामा किया है। इस दौरान ड्यूटी में तैनात रहे चिकित्सक डॉ मनोज कुमार के साथ भी हाथापाई करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।
मारपीट की घटना को देखते हुए ड्यूटी में मौजूद सभी लोगों ने अस्पताल छोड़कर भागना शुरू कर दिया। मौके पर स्थानीय लोगों ने तुरंत आपातकालीन सेवा 112 पुलिस पर फोन करके बुलाया जिसके बाद पूरे मामले को शांत कराया गया।
डॉ मनोज कुमार ने कहा कि वीआईपी कॉलोनी मोहल्ला के रहने वाले धर्म शीला देवी नामक एक मरीज अस्पताल में भर्ती हुई और उसी दौरान इलाज के क्रम में मौत हो गया मरीज को उल्टा सास चल रहा था और मरीज की इलाज की जा रही थी ।लेकिन इलाज के पहले ही मरीज की तुरंत मौत हो गई। जिसके बाद मरीज के परिजन के द्वारा हाथापाई करते हुए चिकित्सक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को शांत करवा दिया है।
चिकित्सक ने कहा कि हम लोग पूरी तरह असुरक्षित महसूस करते हैं। जिला का सदर अस्पताल में कोई भी गार्ड की व्यवस्था नहीं है। कोई सुरक्षा व्यवस्था हम लोगों के लिए नहीं की गई है। आए दिन इसी तरह की घटना घट रही है। लेकिन किसी भी प्रकार का कोई सुरक्षा नहीं है।
ड्यूटी में रही महिला कर्मी भी अपनी ड्यूटी को छोड़कर बाहर भाग गई थी। मामला शांत होने के बाद सभी लोग अस्पताल पहुंच गई है। अब फिर से सभी लोग अपने ड्यूटी पर तैनात है। तीन दिन पूर्व भी नवादा के प्रसूति वार्ड में महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था।
मौके पर पहुंचे गोविंद प्रसाद सिंह सब इंस्पेक्टर ने बताया कि 112 पर सूचना मिला कि सदर अस्पताल में हंगामा हो रहा है। तो डॉक्टर ने बताया कि मरीज की उल्टा सांस चल रही थी। मृत्यु हो गई तो परिजन के द्वारा हंगामा किया गया। परिजन को लाश ले जाने की अनुमति भी डॉक्टर के द्वारा दिया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों में असुरक्षा का भाव मन में घर कर गया है ।इस कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है ।लोग ड्यूटी भी नहीं करना चाहते।
