मधुबनी- 03 जनवरी। सर्वदेवमयी माता मंदिर कमिटी के सक्रिय सदस्य पत्रकार हनुमान मोर नगर निकाय चुनाव में जयनगर नगर पंचायत के वार्ड संख्या-08 से वार्ड पार्षद पद पर सर्वाधिक मतों से विजय होने पर कमिटी के तत्वावधान में दुर्गा मंदिर प्रांगण में अध्यक्ष सीताराम गुप्ता की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह के अवसर पर कमिटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक पत्रकार नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद हनुमान मोर को पाग दुपट्टा व माला पहना कर सम्मानित किया।
सभा को संबोधित करते हुए कमिटी के सचिव सह अधिवक्ता श्याम किशोर सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे मंदिर कमिटी के कार्यकारिणी सदस्य ने नगर पंचायत चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर अपने अनुभव और समाज सेवा के लिए चुनाव में वार्ड पार्षद पद पर चुनाव जीत कर नगर पंचायत पहुचें है। आम लोगों की समस्याओं को नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद हनुमान मोर के द्वारा रखा जाएगा। वहीं नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद सह पत्रकार हनुमान मोर ने कहा कि समाज ही हमारा परिवार हैं और मेरा एक मात्र लक्ष्य वार्ड का विकास करना है।
मौके पर पंडित बैजनाथ झा,कमिटी के संरक्षक शंकर प्रसाद रूंगटा, कोषाध्यक्ष दिनेश जांगिड़, अरूण गुप्ता,अंकेक्षक ध्रूव गुप्ता, प्रमोद सुरेका, संतोष सिंघानिया,शेखर गुप्ता,विजय अग्रवाल, हनुमान राय, गोपाल झा,गरीबन झा, बाल कृष्ण सिंघानिया, अर्जुन सिंघानिया, डाक्टर सुबोध सिकराय, अमरेन्द्र यादव, सरदार रौशन सिंह,विनोद नाई, विकास सेन, किरीट भाई पटेल,शंकर साफी, हरि नारायण मिश्र एवं भारत भुषण समेत अन्य ने फुल माला पहनाकर स्वागत करते हुए अपनी विचार रखी।