नगर निकाय चुनाव का रद्द होना भाजपाई की गहरी साजिश का नतीजा है: माले

बगहा- 08 अक्टूबर। नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों के आरक्षण रद्द किये जाने के खिलाफ शनिवार को भाकपा-माले ने राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत विरोध दिवस मनाया जो पोखरा चौक से चलकर भगत सिंह चौक पहुंचा तथा प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर सभा में तब्दील हो गया।

सभा को संबोधित करते माले जिला नेता सह प्रखंड सचिव यासिर अरफात ने कहा की निकाय चुनाव में पिछड़ों के आरक्षण को रद्द करना बिहार में सत्ता से अलग-थलग हो चुकी भाजपाई साजिश का नतीजा है,ताकी गरीब-दलीत समाज के लोगों को ऊपर न उठकर नीचे दबे रहें।

माले नेता ने कहा की पटना हाईकोर्ट ने नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों के आरक्षण को गैरकानूनी बताए हुए आरक्षित सीटों पर चुनाव को रद्द कर दिया है। इसके खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है और दो चरणों वाले संपूर्ण नगर निकाय चुनाव को ही राज्य चुनाव आयोग ने अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!