मुरादाबाद- 20 नवम्बर। मुरादाबाद के सदर कोतवाली निवासी कारोबारी राजकुमार दिवाकर की तहरीर पर थाना सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर धोखाधड़ी के आरोप में चार सगे भाइयों और उनकी मां के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
थाना सिविल लाइंस इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली के कोठीवाल नगर निवासी राजकुमार दिवाकर ने चक्कर की मिलक निवासी मोहम्मद आसिफ, उसकी मां हसीना, भाई अंसार, रिजवान और अनस के खिलाफ दी तहरीर में कहा था कि वह छोटेलाल एंड संस कंपनी के प्रोपराइटर हैं। उनकी कंपनी आरके पशु आहार नाम से पशुओं का आहार बनाती है। आरोप लगाया कि पांचों आरोपितों ने उनके ट्रेडमार्क का धोखाधड़ी कर गलत तरीके से इस्तेमाल किया। आरोपित फर्जीवाड़ा कर आरके पशु आहार नाम से पशु आहार तैयार करके बेच रहे हैं।
इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित कारोबारी की तहरीर के आधार पर रविवार को केस दर्ज कर लिया गया हैं।
