[the_ad id='16714']

धुंध एवं कोहरे के मौसम में गति की मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान दें लोको पायलट: रेलवे महाप्रबंधक

जयपुर-07 नवंबर। महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय में उत्तर पश्चिम रेलवे की संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। चारों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधक एवं वीडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से जुडे थेे। बैठक में अमिताभ,महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने सुरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेल कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार सर्वप्रथम बैठक में महाप्रबंधक ने उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मण्डलों पर यात्री सुविधाओं में उच्च कोटि के कार्य निष्पादन हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए। महाप्रबंधक ने कहा कि वर्तमान सर्दियों के समय में सुरक्षित रेल संचालन के लिए कार्य करने के प्रति जागरूक किया है तथा संरक्षा के लिये सभी स्तर के निरीक्षणों पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने विद्युत कर्षण पर संचालित रेल सेवाओं के संरक्षित संचालन के लिए कर्षण स्टाफ द्वारा विद्युत कर्षण गीयरों का नियमित रख रखाव एवं लोको पायलट द्वारा धुंध एवं कोहरे के मौसम में गति की मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान दिए जाने के बारे में कहा। संकेत विभाग द्वारा सभी संकेतों की दृश्यता एवं कंट्रोल पैनल तथा ब्लॉक इंस्ट्रूमेंट की गहन जांच के बारे में निर्देश दिए।

बैठक में महाप्रबंधक ने संरक्षित रेल संचालन में अपना विशिष्ट योगदान देने पर रेल कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। सम्मानित कर्मचारियों में मुकेश कुमार गुर्जर, वरिष्ठ गुड्स ट्रेन मैनेजर, बांदीकुई को कनकपुरा से फुलेरा के मध्य मालगाड़ी में कार्य करते हुए वैगन में आई तकनीकी खराबी को पता लगाकर संभावित दुर्घटना रोकने एवं दिनेश बिश्नोई, की–मैन, गैंग न. 43, सतलाना, जोधपुर द्वारा दैनिक गस्त के दौरान प्रातः 05.20 पर रेल लाइन पर रेल फैक्चर का पता लगाकर तुरंत स्टेशन अधीक्षक को सूचित किया गया एवं थोड़ी देर में ही गुजरने वाली गाड़ी संख्या 14804, साबरमती– जैसलमेर रेल सेवा को खतरे का संकेत लाल झंडी दिखाकर रोका एवं संभावित दुर्घटना से बचाया गया।

महाप्रबन्धक ने सम्मानित रेल यात्रियों के लिए खान–पान की उच्च गुणवत्ता बनाए रखने एवं त्यौंहारी मौसम में भीड़ को देखते हुए बिना टिकट यात्रा को हतोत्साहित करने के लिए टिकट चेकिंग अभियान बढ़ाकर टिकट चेकिंग आय बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

बैठक में महाप्रबंधक महोदय ने संरक्षित रेल संचालन के साथ ही आधारभूत निर्माण परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिये अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये तथा साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे पर राजस्व बढाने के लिये माल लदान बढ़ाने के लिए सकारात्मक प्रयास करने के निर्देश भी दिए।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rashifal

error: Content is protected !!