पटना- 01 अगस्त। ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने आज प्रेस बयान जारी कर कहा के जिन्हें सरकार बनानी है, जिन्हें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गवर्नर, मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री बन्ना है वह सोचें, कैसे लोकतंत्र, संविधान, न्यायपालिका बचेगी, हम तो सिर्फ वोटर हैं, मार खाते हैं, लिंचिंग होती है हमारी, भुखमरी-बेरोजगारी हमारा परिवार झेलता है, आत्महत्या हमारा परिवार करता है, तरह तरह की बिमारी हम और हमारा परिवार झेलता है, न जाने ऐसी अनेकों समस्या है जिसे हम, हमारा परिवार और हमारा समाज रोजाना की जिंदगी में झेलता है, फिर भी हम पार्टी को वोट करते हैं, क्योंकि हम सिर्फ वोटर हैं, हां जानते हैं न हम सिर्फ वोट करते हैं क्योंकि हम वोटर हैं, हम ये क्यों भूल गए कि हमरे वोट से ही चुनी सरकार और नेता लोकतंत्र, संविधान एवं न्यायपालिका की धज्जियाँ उड़ाते हैं तो हम क्यों नहीं अपनी ताकत को समझें और देश की सबसे बड़ी सदन में जिस नेताओं को हमने बिठाया है उसको उसी सदन में बंधक बनाकर, घेराव कर लोकतंत्र, संविधान और न्यायपालिका को सुरक्षित करें। यकीन जानिए अगर हमने एकबार ऐसा कर दिया फिर कभी हमसे चुनी सरकार और नेता कभी न तो हमारा सोशन कर पायेंगे और न ही देश के लोकतंत्र, संविधान और न्यायपालिका की धज्जियाँ उड़ा पायेंगे। ये हमें समय रहते करना होगा इससे पहले देश पर अंग्रेज़ी ताकतों का फिर से कब्जा हो जाए और हम एकबार फिर से गुलाम बन जाएं।
अब जो देश की हालत बना दी गई है यकीन जानें न देश में हिन्दू-मुस्लिम करने से कुछ हासिल हो पाएगा और न ही धर्म की आर में सियासी पार्टियों को वोट देने से देश बच पायगा। हमें एक होना होगा और गांधी, बाबा साहब एवं मौलाना अबुल कलाम आजाद वाले देश भारत को बचाना होगा।