देवशिला के दर्शन के लिए भारत-नेपाल सीमा पर श्रध्दालुओं की उमड़ी भीड़

मधुबनी- 30 जनवरी। नेपाल के जनकपुर जानकी मंदिर से द बड़े ट्रकों पर 36 टन व 14 टन की देवशिला अयोध्या के लिए रवाना हो चुकी है। भगवान की देवशिला के साथ हजारों संत महंत व श्रद्धालुओं जय सियाराम नाम के जयकारे लगा रहे थे।

इधर अहले सुबह से जटही बॉर्डर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। सभी श्रद्धालुओं देवशिला का एक झलक पाने को बेताब हो रहे थे। जानकी मंदिर से निकली देवशिला का स्वागत नेपाल के डेपुरा, नगरायन, जटही के रास्ते भारत में प्रवेश किया। भगवान देवशिला का भारत में प्रवेश होते ही हजारों की संख्या में पहुंची श्रद्धालुओं ने दर्शन व पूजा की। इस दौरान सियाराम नाम के जयघोष से माहौल भक्तिमय बन गया। बॉर्डर पर दर्शन व पूजा के लिए आधे घंटे के लिए देवशिला वाली दोनों ट्रकों को रोक दिया गया ताकि कई घंटों से बेताब एक भी श्रदालु दर्शन से बंचित न हो जाए। भारतीय सीमा में प्रवेश करते ही पिपरौन काली मंदिर परिसर में एक भव्य पंडाल बनाया गया था जहां श्रीराम शिला स्वागत समिति के साधु संत महंत समेत सभी अतिथियों को श्रीराम नाम के दोपटा व फूलमाला के साथ भव्य स्वागत किया गया। साथ ही सभी अतिथियों को श्रीरामचरितमानस का किताब भेंट किया गया। इस दौरान प्रशासन की पुख्ता इंतजाम था।

वही बेनीपट्टी एसडीएम अशोक कुमार मंडल, डीएससी अरुण कुमार सिंह, हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार, खिरहर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार, समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। वही अतिथियों की स्वागत के लिए आयोजनकर्ता गौड़ी शंकर महतो,अनिल सिंह, संतोष कुमार महतो मनोज झा, रामबाबू यादव, विकाश शर्मा, अरविंद कुमार, हरि मोदी, विनोद प्रसाद,जंग बहादुर यादव,राजू कुमार, विजय कुमार,प्रदीप सिंह, रणवीर सिंह,चंदन कुमार सभी तत्पर थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!