पटना- 09 अक्टूबर। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में 9-10 अक्टूबर को होगी। इसमें पार्टी को पूरे देश में और मजबूत करने के नीति पर मंथन होगा। साथ ही राष्ट्रीय परिषद की बैठक 10 अक्टूबर को होगी, जिसमें लालू यादव की पुनः ताजपोशी होगी।
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले पार्टी के खुला अधिवेशन में 12वीं बार लालू यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा जायेगा। पार्टी के इस खुले अधिवेशन में 25 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जहां लालू यादव को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की औपचारिकता पूरी की जाएगी। बताया जा रहा है कि इस दौरान तेजस्वी यादव को भी संगठन में कुछ अहम जिम्मा सौंपा जा सकता है। उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
