नई दिल्ली-04 जनवरी। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में बढ़त जारी है। मंगलवार को दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 8.37 फीसदी तक पहुंच गई है।
बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,481 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,575 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई। इस दौरान तीन संक्रमित लोगों ने दम तोड़ दिया। दिल्ली में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 14 हजार 889 हो गई है। दिल्ली सरकार का दावा है कि राज्य में कोरोना मरीजों के लिए 9042 बेड आरक्षित हैं, जिनमें से 531 बेड पर मरीज भर्ती हैं और 8511 बेड खाली हैं।
कोविड केयर सेंटर में 4547 बेड हैं, जिनमें से 324 बेड पर मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा दिल्ली में 8593 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में इस समय 168 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 14 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 531 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए। इनमें से आठ मरीज एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल पहुंचे। साथ ही 72 मरीज दिल्ली के बाहर से आए हैं।
