नई दिल्ली- 04 जनवरी। नई दिल्ली के विजय चौक के पास पुलिस के हेड कॉस्टेबल कुलदीप ने खुद को आग लगा ली। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल हेड कॉस्टेबल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। उसकी गर्दन और छाती जल गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुलदीप मानसिक तौर पर परेशान था। फिलहाल, वह दिल्ली सचिवालय की सिक्योरिटी में तैनात था।
दिल्ली के सबसे पॉश इलाके संसद भवन के बेहद नजदीक विजय चौक पर बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक हेड कांस्टेबल ने खुद को आग लगा ली। ऐसा पुलिस का दावा है। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में हेड कॉन्स्टेबल पर कपड़े और जैकेट डालकर आग बुझाई। इसके बाद उसे हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां उसकी हालत स्थिर है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल की गर्दन और छाती आग से झुलस गई है। हालांकि वह खतरे से बाहर है। घटनास्थल पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप करीब 12:30 विजय चौक पर पहुंचा। उसने पहले से ही आग लगाने की तैयारी कर रखी थी। उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ लगा था। विजय चौक पर पहुंचते उसने अपने शरीर पर आग लगा ली। घटना होते देख मौके पर ही मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उस पर जैकेट डालकर आग पर काबू पाया।
वहीं जिस जगह पर हेड कॉन्स्टेबल ने घटना को अंजाम दिया है वहां से राष्ट्रपति भवन महज 200 मीटर की दूरी पर है। जबकि संसद भवन भी बेहद नजदीक है। ऐसे में बेहद संवेदनशील जगह पर इस प्रकार की घटना होने से सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं। जबकि गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। इससे पहले भी दिल्ली पुलिस, बीएसएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवान इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं। जबकि कुछ ने अपने साथी जवानों को मौत के घाट भी उतारा है।
वहीं घटना को अंजाम देने से पहले पीड़ित ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘इंकलाब जिंदाबाद इंकलाब जिंदाबाज, आज नई दिल्ली में तूफान आयेगा, मेरी आवाज संसद तक जायेगी, पूरे देश में जायेगी। क्यू इंसाफ नही किया इस देश की राजधानी दिल्ली पुलिस के जवान के साथ, ये बिकाउ और क्रप्ट सिस्टम जिसके खिलाफ मैने आवाज उठाई ये गुनाह है मेरा, मे एक एससी हू ये गुनाह है मेरा और मै इस अंधी बहरी दिल्ली में अकेला रहता हूं ये बुनाह है मेरा।
वहीं पिछले साल 22 दिसंबर 2022 को द्वारका जिला के छावला थाना इलाके में गंगा नाम की एक महिला पुलिसकर्मी ने खुदकुशी कर ली थी। वह पार्लियामेंट स्ट्रीट के सिक्योरिटी विंग में तैनात थी। 2 जुलाई 2022 को दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में एक पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मार ली थी। मृतक की पहचान सिपाही अमनदीप के रूप में हुई थी। इसके अलावा सीआरपीएफ के एक हेड कॉन्स्टेबल की संदिग्ध मौत हो गई थी। उस संदिग्ध मामले की अभी तक जांच की जा रही है।
