नई दिल्ली- 06 जनवरी। राष्ट्रीय राजधानी के कई क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। शुक्रवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर पहुंच गया है। लिहाजा वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की उपसमिति ने बैठक कर दिल्ली-एनसीआर में गैर जरूरी निर्माण और तोड़फोड़ के कार्यों पर रोक लगाने का फैसला किया है। आयोग ने कहा कि ‘ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान’ के तीसरे चरण के तहत पाबंदियां फिर से लागू कर दी हैं। दो दिन पहले ही ग्रैप तीन की पाबंदियां हटाई गईं थी।