दरभंगा PNB लूट कांड में शामिल अजय बेगूसराय में गिरफ्तार

बेगूसराय- 01 जुलाई। दरभंगा के पंजाब नेशनल बैंक में अप्रैल में हुए भीषण लूट में शामिल बेगूसराय के कुख्यात अपराधी अजय सहनी को बिहार एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ टीम को यह सफलता खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी में मिली है। गिरफ्तार अपराधी अजय सहनी बेगूसराय के नावकोठी का रहने वाला है। अजय सहनी के ऊपर हत्या एवं लूट सहित कई संगीन मामले थाने में दर्ज हैं तथा वह लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना था।

एसटीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पूर्व में पुलिस ने बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र के सिहमा निवासी मो. रहमत उर्फ सोनू राज उर्फ सूमो एवं बकारी निवासी मो. खुर्शीद आलम तथा दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र स्थित सिसौना निवासी गंगाराम मुखिया, समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के उदयपुर निवासी मो. असलम आजाद एवं मो. आशिफ को गिरफ्तार किया था। उस दौरान पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर बेगूसराय के नावकोठी निवासी अजय सहनी सहित चार अपराधियों को पुलिस तलाश रही थी।

इसकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स की टीम भी लगी हुई थी। गुरुवार की रात एसटीएफ को सूचना मिली कि अजय सहनी खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में छुपा हुआ है। सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर अजय सहनी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से बरामद किए गए तीन मोबाइल की जांच तथा पूछताछ में जुटी हुई है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!