[the_ad id='16714']

दरभंगा-अयोध्या के बीच पुश-पुल ट्रेन का होगा ट्राईल

मधुबनी- 21 दिसंबर। अमृत भारत एक्सप्रेस के नाम से जानने वाली पुश-पुल ट्रेन को रेलवे ने दरभंगा अयोध्या कैंट रेल खंड पर के बीच ट्राईल के तौर पर चला रही है, ताकि नई तकनीक से बने पुश-पुल ट्रेन को रेल कर्मी समझ सकें। रेलवे सूत्रों के अनुसार उक्त ट्रेन को ट्रायल के रुप में दरभंगा से दोपहर तीन बजे अयोध्या कैंट के लिए प्रस्थान किया जाएगा। ये ट्रेन दरभंगा से भाया कमतौल,जनकपुर रोड,सितामढ़ी, बैरगनिया,रक्सौल, नरकटियागंज,बगहा,पनयावा,कप्तान गंज जंक्शन,गोरखपुर कैंट,गोरखपुर, खलीलाबाद,बस्ती, मनकापुर जंक्शन,लखनऊ चारबाग,अयोध्या जंक्शन के रास्तें अयोध्या कैंट पहुंचेगी। जबकि अयोध्या कैंट से रात्री 1ः05 बजे दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी। नये रुट पर नई तकनीक से बनी पुश-पुल नॉन एसी ट्रेन चलाने से उक्त रेल खंड के आसपास के लोगों को लाभ मिलेगा। पुश-पुल कोंच को नई प्रकार की प्रणाली से बनाया गया है। ट्रेन परिचालन से पूर्व रख रखाव और आपरेटिंग को लेकर रेल कर्मी को प्रशिक्षित करने को लेकर ट्राईल किया जा रहा है। यह ट्रेन 24 दिसंबर को वापस दरभंगा आएगी। मालुम हो कि उक्त ट्रेन को रेलवे ने पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल को दिया है। जयनगर से दिल्ली के बीच नई ट्रेन चलाने को लेकर स्थानीय स्तर पर समाजिक व राजनीतिक लोगों के द्वारा विभिन्न माध्यमों से आवाज उठाई जाती रही है। सीमावर्ती जयनगर रेलवे स्टेशन से दिल्ली के बीच एक मात्र स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन होने के कारण रेल यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए भारी फजीहत झेलनी पड़ती है। पुश-पुल ट्रेन के कोंच को जयनगर व राजनगर रेलवे स्टेशन पर लगाने पर लोगों ने रेल मंत्री से मांग करतें हुए पुश-पुल ट्रेन को जयनगर से भाया सितामढ़ी के रास्तें दिल्ली तक चलाने की मांग की है। उक्त ट्रेन के जयनगर से दिल्ली के बीच परिचालन होने से कामगार और मजदूर वर्ग के लोगों को कम पैसे में दिल्ली जाना आसान होगा।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!